सिरोही जिले के आबूरोड स्थित हनुमान टेकरी हाईवे पर देर रात खड़ी कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. कार में आग लगने से पर लोगों ने मिट्टी व पानी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं बुझी. सूचना पर सदर पुलिस व एक दमकल का वाहन मौके पर पहुंची.एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे के तुंरत बाद कार में सवार लोग सूझबूझ दिखाते हुए बाहर निकल गए जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के मौके पर पहुंची जमा भीड़ ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. दमकल ने आग पर काबू पाया तबतक कार जलकर खाक हो चुकी थी. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. विदित हो कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, जगह-जगह आग लगने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसके बाद इन आग को बुझाने को दमकल दलों को दौड़ लगानी पड़ती है. गरमी में यह एक बड़ा चैलेंज हो जाता है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2HYAolH
0 comments:
Post a Comment