जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर इन दिनों भाजपा के समर्थक अलग- अलग रूप से अपने नेता का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फेस लगाकर प्रचार कर रहे हैं तो दूसरे मोदी की फोटो लगी जैकेट पहनकर. संजय गोयल जयपुर विद्याधर नगर के रहने वाले हैं. पेशे से कपड़े के व्यापारी हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से प्रभावित हुए तो निकल पड़े चुनाव प्रचार में और अपने आप को नाम भी दिया "जबरा मैन भाजपा". मोदी का फेस लगाकर प्रचार करने वाले संजय गोयल का कहना है कि वे मोदी का अपने स्कूटर से सारा खर्चा खुद उठाते हुए प्रचार करते हैं. दूसरे प्रचारक का नाम गोबिन्द सिंह राजपुरोहित है. ये बाड़मेर के रहने वाले है. ये मोदी जैकेट पहनकर प्रचार कर रहे हैं. इनका कहना है कि पचास हजार जैकेट बनवाकर लोगों में बांटेंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Iahbwx
0 comments:
Post a Comment