बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से दस हजार स्कूल बैग सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किए जाएंगे. बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने इन स्कूल बैग को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किया गया यह कार्य सराहनीय है. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ संदेश लिखे यह स्कूली बस्ते जरूरतमंद बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे. वहीं आमजन के बीच कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बच्चियों को पढ़ाने का संदेश भी जाएगा. इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह, सचिव जयदेव शर्मा, उपाध्यक्ष हेतराम गौड़ सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yuRLGO
0 comments:
Post a Comment