वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर गुलाबी शहर संगीत की विभिन्न विधाओं से सराबोर नजर आया. महाराणा प्रताप सभागार में लीडिंग नोट म्यूजिक एकेडमी की ओर से संगीत की सुरमयी शाम सजाई गई. जिसमें कलाकारों ने गायन और वादन की मनमोहक प्रस्तुति से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पवन गोस्वामी और सुषमा मेहता के निर्देशन में सजी इस शाम की शुरुआत बाल कलाकारों ने सरस्वती वंदना से की. इसके बाद कलाकारों ने बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कलाकारों ने वाद्ययंत्रों पर सामूहिक जुगलबंदी की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं. कलाकारों ने गिटार, वायलिन, पियानो सहित विभिन्न वाद्यों पर फ्यूजन धुनों से श्रोताओं को आनंदित कर दिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lr6t8r
0 comments:
Post a Comment