कोटा में फल सब्जी मंडी में मंगलवार को घूम रही एक गाय ने पांच साल के बालक को उठाकर फेंक दिया. यह बच्चा अपने परिजनों के साथ आया था. इस दौरान अचानक आवारा गाय ने उस पर हमला कर दिया और सींगो से उठाकर फेंक दिया. इससे सीसी रोड पर रगड़ खाने से बालक की पीठ पर हल्की खऱोंचें लगी है. यह पूरी घटना मंडी में स्थित एक दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आप देख सकते है किस तरह से गाय ने अचानक बच्चे पर हमला किया. गनीमत यह रही बालक ने घटना के दौरान गाय के सींग को मजबूती से पकड़ लिया जिससे उसे गंभीर चोट नहीं लगी. रोड पर गिरते ही बालक उठकर भाग गया और मंडी परिसर में मौजूद लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया. लेकिन इस तरह की घटनाओं में कई बार लोगों की जान जा चुकी है. पिछले दिनों जैसलमेर और जयपुर में पर्यटको के साथ भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. उसके बावजूद स्थानीय निकाय आवारा पशुओं की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2tD77n1
0 comments:
Post a Comment