अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कोटा सेन्ट्रल जेल के कर्मचारी एक बार फिर आन्दोलन की राह पर है. वेतन विसंति केा दूर नहीं किया गया 3 जून से मेस का भी बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. जेलकर्मियो ने शुक्रवार को एडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कर्मचारियों के लिए 1998 से वेतन विसगंति चली आ रही है. इसके लिए जुलाई 2017 में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भूख हड़ताल की थी तब वेतन विसंगति को दूर करने का लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन 11 माह बित जाने के बाद भी उनकी मांगो को पूरा नही किया गया जिसके कारण जेलकर्मियो में आक्रोश व्याप्त है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2kElq6G
0 comments:
Post a Comment