आईजीएनपी में चार में से दो समूह में सिंचाई का पानी व गंगनहर में 2200 क्यूसेक सिंचाई का पानी देने की मांग को लेकर किसानों ने श्रीविजयनगर में उपखण्ड कार्यालय के समक्ष महापड़ाव डाला. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कामरेड श्योपत मेघवाल की अगुवाई में सुबह से ही सैकड़ों किसान महापड़ाव पर मौजूद हैं. किसानों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.दोपहर बाद पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल सभा मे पहुंचे और सभा को सम्बोधित किया. जिसके बाद सिचाई मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2t8QnDI
0 comments:
Post a Comment