उदयपुर पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए मूर्ति चोर गिरोह के दो मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 4 बहुमूल्य मूर्तिया भी बरामद की है. मामले का खुलासा करते हुए एएसपी हर्ष रत्नू ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आरपी गोयल को मूर्ति तस्करों के उदयपुर मे मूर्ति बेचने की सूचना मिली. सूचना के बाद भोपालपूरा पुलिस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बंशी पान इलाके मे दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान राजसमंद निवासी रामनाथ कालबेलिया और महेन्द्र यादव के पास चार पीतल की मूर्तिया मिली. इन मूर्तियों के बारे मे दानों ही आरोपियों के पास कोई कागजात व जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JaWtKH
0 comments:
Post a Comment