जवाहर कला केंद्र में म्यूजिक डे के अवसर पर मूक अभिनय नाटक 'दी पैराडाइस लॉस्ट' का मंचन हुआ. इस नाटक का मंचन रेनबो सोसाइटी की ओर से किया गया.सिराज भाटी और आसिफ शेर अली खान ने इसका निर्देशन किया. यह नाटक जॉन मिल्टन के अंग्रेजी महाकाव्य पैराडाइस लॉस्ट का रूपांतरण है. नाटक की कहानी में शैतान के बारे में बताया गया है, जो मनुष्य के दुख का मूल कारण है. यह ईश्वर के साथ द्रोह करने के कारण किस प्रकार स्वर्ग से निकाल दिया जाता है. इसके बाद शैतान नरक में अन्गिमय तालाब में पड़े अपने अनुयायियों को देखता है और अपने बहादुर साथियों को जगाता है और उन्हे एक बार फिर ईश्वर के विरुद्ध युद्ध के लिए तैयार करने की कोशिश करता है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JY81FA
0 comments:
Post a Comment