जयपुर में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, निगम उप महापौर मनोज भारद्वाज ने पौंड्रिक गार्डन, तालकटोरा पाल और जयनिवास उद्यान का दौरा किया. उनके साथ अधिकारी भी थे. इन जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया. जयपुर में जुलाई में स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव होने वाला है. जयनिवास उद्यान में लोगों ने चल रहे काम पर नाराजगी जताई. उनका कहना है पार्क में पत्थर लगाने की क्या जरूरत थी. आधे- अधूरे काम से लोगों को टहलने में परेशानी हो रही है. बच्चे पार्क में खेलने आते थे वे अब पत्थर लग जाने से खेल नहीं पा रहे है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yNE8Cx
0 comments:
Post a Comment