रियलिटी शो इंडियाज रॉकस्टार से चर्चित हुए जयपुर के सिंगर मोहित गौड़ अपने नए गाने 'वहीं' के लिए काफ़ी उत्साहित दिखे. मोहित के इस गीत ने लोगों को दीवाना बना दिया है. इस गीत को यूट्यूव पर 3 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है. मोहित अपने नए गाने को लेकर सी स्कीम स्थित एक रिसॉर्ट में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान मोहित ने अपने गाने के अनुभव मीडिया के साथ शेयर किए. मोहित ने अपने गानों से अपनी लाइफ़ जर्नी को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर अपनी एक स्टोरी सीरीज शुरू की है जिसमें अलग-अलग किस्सों को गाने के जरिए पेश किया है. उनके सभी गानों के पीछे उनकी कोई न कोई कहानी जरूर रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JWiOz2
0 comments:
Post a Comment