धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर संरक्षा विभाग आगरा मंडल की ओर से सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में रेलवे कर्मियों को दुर्घटना रहित रेल संचालन की जानकारी दी गई. सेमिनार में सिग्नल एवं पॉइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कर्तव्य, शंटिंग के दौरान और पाइंट इन-आउट के समय पाइंट को क्लैंप एवं पैडलॉक करना, ट्रेन स्टाफ एवं ट्रेन पासिंग स्टाफ के बीच सिग्नल का आदान प्रदान करना, रेल फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, सिग्नल की खराबी एवं रखरखाव के समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. सेमिनार में स्टेशन अधीक्षक जेपी मीणा सहित अन्य वक्ताओ ने कहा कि संरक्षा में चूक संभलने का दोबारा मौका नही देती. इसलिए हमेशा सतर्कता एवं संरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करें.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Jflnw5
0 comments:
Post a Comment