डूंगरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के समान वेतन और भत्ते देने की मांग को लेकर शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया. डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के कारण दूर-दराज से आए मरीजो का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर कार्य बहिष्कार करते हुए अस्पताल के बाहर आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मरीज घंटो इंतजार करते दिखे. राजस्थान कार्यरत चिकित्सक महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि डूंगरपुर में नया मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है जिसमें नई भर्तियां हो रही है. मेडिकल कॉलेज में नए भर्ती हुए डॉक्टर्स को पुराने डॉक्टर्स से अधिक वेतन के साथ हार्ड ड्यूटी एलाउएंस और रिमोट एरिया एलाउएंस भी दिया जा रहा है जबकि जिला अस्पताल में वर्षो से कार्यरत डॉक्टर्स को ये सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JbowcI
0 comments:
Post a Comment