पूरी दुनिया में 21 जून यानी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. विश्व योग दिवस पर बिहार के दरभंगा में लोगों ने की चलती ट्रेन में योगा कर यह संदेश दिया कि योग कहीं भी और किसी भी स्थान पर किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा दिखा दरभंगा से पटना जाने वाली कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन में, जब योग गुरु निर्भय भारद्वाज दरभंगा से समस्तीपुर जाने के क्रम में जब चलती ट्रेन में योग करना शुरु किया तो खुद व खुद ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने भी उनका साथ देते हुए योग करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ट्रेन का डब्बा योगा केंद्र में बदल गया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री योग की न सिर्फ अनेकों मुद्राएं की बल्कि कई मंत्रोचारण भी किया. इस योग में वैसे यात्री शामिल हो कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे जो सफर की मजबूरी के कारण योग दिवस पर योगा नहीं कर पाए. ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री भी चलती ट्रेन में योगा कर काफी खुश नज़र आ रहे थे, उन्हें भी चलती ट्रेन में योग करने का एक नया अनुभव प्राप्त हुआ. कई यात्रियों ने तो अपना रेल टिकट दिखाते हुए कहा कि उन्हें जरुरी काम से यात्रा करना पर रहा था जिस कारण आज योग दिवस पर योगा करना छूट गया, लेकिन ट्रेन में जब योग गुरु का साथ मिला तो योग कर मन तृप्त हो गया.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2K2D0fx
0 comments:
Post a Comment