उदयपुर के मोचीवाडा इलाके में रिहायशी इलाके के बीच में बिजली की मेन केबल पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक स्पार्किंग चलती रही. बारिश के दौर के बीच तारों में हो रही स्पार्किंग की शिकायत आलाधिकारियों को भी कि गई. लेकिन उसके बावजूद कोई अधिकारी इसकी सुध लेने के लिये नहीं पहुंचा. दूसरी ओर केबल टूट कर नीचे गिरने के डर से लोगों को इलाके में करंट फैलने का भी भय बना रहा. इससे लोग घरों में दुबके रहे. (कपिल श्रीमाली की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KjwqS2
0 comments:
Post a Comment