बीकानेर में मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में इस वर्ष की पहली पेंशन अदालत का आयोजन शुक्रवार को हुआ. इस अदालत में उतरी पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन आदि से सम्बंधित 203 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और 46 लाख 63 हजार की राशि जारी की गई. मंडल रेल प्रबन्धक एके दुबे, ADRM सुरेशचन्द्र, डीएल मीना और मंडल वित्त प्रबन्धक निलासु शेखर की मौजूदगी सभी प्रकरणों की सुनवाई हुई. मंडल रेल प्रबन्धक एके दुबे ने बताया कि पेंशन अदालत अधिकतर 7वें वेतन आयोग,पीपीओ,बोनस व वेतन निर्धारण के 203 प्रकरण आए जिनका निस्तारण किया गया. (विक्रम जगरवाल की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lcCdy1
0 comments:
Post a Comment