झालावाड़ जिले में गुरुवार कोअंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम झालावाड़ के विजयाराजे सिंधिया खेल संकुल स्टेडियम में आयोजित हुआ. जहां कई आम और खास लोगों ने सुबह योग किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान जनअभाव अभियोग निराकरण समिति के चेयरमैन श्रीकृष्ण पाटीदार रहे. जिन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों व भाजपा नेताओं के साथ खेल संकुल स्टेडियम में योग किया. इस दौरान कई महिलाएं और बच्चे भी योग करने के लिए खेल संकुल स्टेडियम पहुंचे और योग प्रशिक्षक की मौजूदगी में योग के विभिन्न आसान पर योग की क्रियाएं. (तरुण की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2K6xDvY
0 comments:
Post a Comment