कोटा में चंबल गार्डन रोड पर उस समय ह़ड़कंप मच गया जब सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती कार में अचानक आग लग गई. ठेकेदारी का काम करने वाला कार मालिक अमित गौतम नगर निगम से खड़े गणेश नगर की तरफ जा रहा था तब यह घटना हुई. कार में धुआं निकलता देख उसने तुरंत कार को रोका और नीचे उतरा. वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार से आग की लपटे निकलने लगी और थोड़ी ही देर में कार आग के गोले में तब्दील हो गई. इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक बाधित रहा. (सचिन ओझा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Ln9m4U
0 comments:
Post a Comment