जमुई में अनियंत्रित बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस मामले में साइकिल सवार बुजुर्ग किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बाइक को जप्त कर लिया है. घटना खैरा इलाके के प्रखंड कार्यालय के पास की है. बताया जा रहा है कि खैरा इलाके के हरियाडीह गांव के निवासी 65 साल के मथुरा शर्मा अपना बकाया राशी के तगादा में घर से साइकिल से बड़ीबाग जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी. इसमें साइकिल सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई.(कुंदन की रिपोर्ट)from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2tarDfc
0 comments:
Post a Comment