भीलवाड़ा जिले शाहपुरा उपखण्ड में कोटियां ग्राम में बीते सोमवार की देर रात चोरी की नीयत से तीन मोटरसाईकिल सवार युवक चक्कर लगा रहे थे. शंका होने पर ग्रामीणों ने उन्हे दबोचा लिया. मगर मौका पाकर दो युवक फरार हो गए. पकडे गये चोर ने अपना नाम चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डावरियां ग्राम का दिनेश कंजर बताया है. वहीं उसके दो साथी मनोज कंजर और शिव लाल कंजर बताए. पकड़े गए चोर की पहले तो ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. (प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yoyAOM
0 comments:
Post a Comment