आपने पानी की लहरें उठती तो जरूर देखी होगी, लेकिन हम आज आपको दिखा रहे हैं रेत की लहरें. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बीते 6 दिनों से चल रही रेतीली आंधी के दौर के बीच मरुस्थल के कई इलाकों में रेत की यह लहरें खूब बह रही हैं. बालू रेत सड़कों पर बहती हुई कुछ इस तरह से नजर आती हैं मानो यह किसी नदी में पानी की लहरें हो. बीकानेर जिले के कई गांवों में सड़कों पर बालू रेत इसी तरह से बह रही है. लहरों के रूप में बहती इस रेत के कारण कई सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो चुका है. वहीं लगातार चल रही धूल भरी आंधियों की वजह से आमजन परेशान हो चुका है. आइये आप भी देखिए काली शाह सड़क पर चलती रेत की यह लहरें.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JUrgz5
0 comments:
Post a Comment