पाली जिले के बाली उपखण्ड के भाटून्द गांव में रविवार सवेरे एक मगरमछ तालाब से निकलकर गांव में घुस आया. अचानक गांव में आए मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दशहत फैल गयी और बड़ी संख्या में मौके पर लोग एकत्रित हो गए. लोगो ने मगरमच्छ को गांव के एक कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग और बाली उपखण्ड अधिकारी को सूचना दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बोरों में बांधकर जवाई बांध में छोड़ा. (श्याम चौधरी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2sVJQw7
0 comments:
Post a Comment