सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में मंगलवार को कृषि उपज मंडी में बारिश का पानी आने से मंडी तालाब में तब्दील हो गई . इस दौरान मंडी में रखें जिंसों के कट्टे पानी में डूब गए. ऐसे में करीब 370 सरसों के कट्टे तथा 500 चने के कट्टे मंडी में बारिश का पानी भरने से बेकार हो गए. मंडी में बारिश का पानी जमा होने की जानकारी पूर्व में मंडी प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों को होने के बाद भी मंडी प्रशासन नही चेता. मंडी में ढलान होने तथा मंडी गेट के पास के मार्ग की ऊंचा होने के कारण मंडी में पानी की निकासी नहीं हो पाती है. बारिश से लाखों रुपए की सरसों और चना खराब हो गया. (गिरिराज शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lz4VJn
0 comments:
Post a Comment