कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और मेरा बूथ मेरा गौरव के प्रदेश संयोजक सुरेश चौधरी की ओर से झुंझुनूं के नवलगढ़ में आयोजित ईद मिलन समारोह में गुटबाजी नजर आई. कई नेताओं की मौजूदगी और कुछ की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी नवलगढ़ से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी जता रहे हैं तो निर्दलीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा खुल कर कांग्रेस के साथ हैं. कांग्रेस के टिकट के वे भी तगड़े दावेदार हैं. इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. शर्मा के गुट के कांग्रेसी चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, मुकुंदगढ़ व नवलगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेसी पार्षदों ने दूरी बनाई. बसपा नेता गुलाम नबी आजाद व उनकी बेटी पूर्व पालिकाध्यक्ष रहीसा बानो की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुजरात की पूर्व राज्यपाल व पूर्व उप मुख्यमंत्री कमला बेनीवाल थीं. पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला बेनीवाल आदि कार्यक्रम में मौजूद रही. (इम्तियाज भाटी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Kfcbcq
0 comments:
Post a Comment