चूरू जिले के तारानगर कस्बे में वन विभाग की नर्सरी में तीन नर्सरी में 3 लाख 41 हजार नऐ पौधे तैयार किए गए हैं. इनका वितरण आगामी एक जुलाई से किया जाएगा. नर्सरी में एक दर्जन से अधिक प्रकार के छायादार, फलदार, फुलदार पौधे तैयार किए गए हैं. वन विभाग एवं नरेगा की ओर से तारानगर नर्सरी में दो लाख 23 हजार पौधे और भालेरी नर्सरी में एक लाख 18 हजार पौधे तैयार किए गए हैं. इनमें पपीता, अमरूद, नींबू, अनार, आंवला, अंगुर बेल सहित फलदार और शीशम, बेर, बरकेण, खेजड़ी सहित पौधे तैयार किए गए हैं. (मनोज शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IAvpDG
0 comments:
Post a Comment