चूरू के सांडवा इलाके के कुछ युवकों ने एक चरवाहे पर मंदिर के दानपात्र से चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. पहले युवक को जमीन पर लिटाकर पीटा गया और बाद में उसे पेड़ से रस्सी से बांधकर बेहरमी से पीटा गया. पीड़ित युवक का नाम मूलचंद गुर्जर बताया जा रहा है. वह लिखमणसर गांव का रहने वाला है. मारपीट का यह वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है. मामला तब सामने आया जब युवक सांडवा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवकों ने उस दौरान पीड़ित के पिता को मौके पर बुलाकर 2100 रुपए का जुर्माना भी वसूला. पीड़ित ने इस संबंध में जिल्ली निवासी रामनिवास भार्गव और नरपत सहित पांच छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LURake
0 comments:
Post a Comment