from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IrdA9R
VIDEO: यूसुफ पठान ने किया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन
T-20 किक्रेेट के दिग्गज और भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान सोमवार कोटा कोटा पहुंचे. युवा क्रिकेटरों ने यहां पठान का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बारां रोड स्थित मित्तल इंटरनेशल स्कूल में राजस्थान की पहली किक्रेट एकेडमी ऑ पठांस का शुभाम्भ किया. पठान बंधुओं द्वारा देश के 11 शहरों में किक्रेट अकादमी चलाई जा रही हैं. उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान में पहली किक्रेट एकेडमी कोटा में शुरू की गई है. पठान ने इस मौके पर एकेडमी की विशेषताओं के बारे में बताया कि युवाओं को विश्वस्तरीय कोचिग एवं प्रशिक्षण मुहैया करवाना ही मुख्य लक्ष्य बनाया गया है. एकेडमी में ग्रेग चैपल और द्वारा तैयार किए गएपाठयक्रम के जरिए युवा किक्रेटरों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाएगा. (शाकिर अली की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IrdA9R
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IrdA9R
0 comments:
Post a Comment