सलमान खान के लिए ईद हमेशा से ही खास रही है. ईद को सलमान के लिए बेहद लकी माना जाता है क्योंकि साल 2009 से सलमान बॉक्स ऑफिस को ‘ईदी’ देते आ रहे हैं. साल 2009 से फिल्म वांटेड के साथ यह सिलसला शुरू हुआ. प्रभुदेवा की इस फिल्म में सलमान के एक्शन अवतार ने उन्हें लंबे समय बाद एक हिट दिलवाई. 90 करोड़ की कमाई के साथ ‘भाईजान’ की वापसी इस ईद रिलीज़ से हुई. सलमान लगातार फ्लॉप फिल्मों से परेशान थे. ऐसे में ईद रिलीज ने उनको नई लाइफलाइन दी.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2JLAuNZ
0 comments:
Post a Comment