चूरू के राजलदेसर में मंगलवार को हुई तेज बरसात के बाद कस्बे में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 417 में बरसाती पानी भरने से रिकॉर्ड, पोषाहार व वैट मशीन सहित अन्य सामान भीगकर खराब हो गया. कार्यकर्ता मधु सोनी ने बताया कि 6 साल से संचालित इस आंगनबाड़ी केंद्र पर वार्ड 8, 9, 10 के 20 बच्चे नामांकित है. केन्द्र के जर्जर भवन की स्तिथि के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया पर कोई सुनवाई नही. पहले इस भवन में प्राथमिक स्कूल चलता था. अब मर्ज होने के बाद यहां पर सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्र ही संचालित है. बरसात के पानी की निकासी से इंतजाम यहां नहीं है. इस कारण से केंद्र में पानी भर गया. (मनोज शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Kf0lir
0 comments:
Post a Comment