झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में स्टेट हाईवे पर जमात के निकट हाल ही में बन कर तैयार तीन मंजिला भवन तथा दूसरे निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन को नगर पालिका की टीम ने मंगलवार को सीज कर दिया. कस्बे के वार्ड 24 स्थित जमात में अणची देवी पत्नी भागीरथ चेजारा के निर्माणाधीन भवन को सीज किया गया है. पालिका टीम ने सीज भवन पर नोटिस चस्पा किया है कि निर्माणकर्ता को 14.12.17 व 10.05.2018 को अवैध निर्माण कार्य बंद करने के नोटिस दिए गए थे, लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया. सीज भवन के निकट ही एक और तीन मंजिला भवन हाल ही बनाया गया है. इस भवन को भी पालिका की टीम ने सीज कर दिया. (इम्तियाज भाटी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2M6b8bg
0 comments:
Post a Comment