अजमेर जिले के पुष्कर में शुक्रवार रात नागौर रोड पर एक पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में पुष्कर निवासी राहुल, अजमेर निवासी रॉकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैभव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक ने राहुल व रॉकी को मृत घोषित कर दिया तथा वैभव को अजमरे रैफर किया है. घटना के बाद पिकअप चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने नाकाबंदी करवा पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ycVJUl
0 comments:
Post a Comment