अलवर जिले के बहरोड़ नगरपालिका ईओ मनीषा यादव द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत मंत्री जसवंत यादव से की गई. पार्षदों ने कहा कि नगरपालिका ईओ मनीषा यादव अपनी मनमानी से कार्य करती है, जिससे शहर का विकास कार्य ठप पड़ गया है. शहर में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत होने के बावजूद ईओ टेंडर जारी नहीं कर रही थी. लोगों की बढ़ती नाराजगी पर श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव बहरोड़ नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की लिस्ट मांगी. मंत्री द्वारा प्रश्नोत्तर पर ईओ संतुष्ट जवाब नहीं दे पाई. मंत्री जसवंत सिंह ने अप्रैल महीने में जारी 25 लाख का बजट खर्च जारी नहीं करने पर ईओ को फटकार लगाई. मंत्री यादव ने कहा कि ईओ, कंप्युटर ऑपरेटर व लिपिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yfLgHD
0 comments:
Post a Comment