राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हाड़ौती में किसान सड़कों पर उतर आए और कोटा से श्योपुर जाने वाले राजमार्ग नम्बर 70 पर जाम लगा दिया. अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों की अगुवाई में इटावा और सुल्तानपुर में ये प्रदर्शन हुए. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने , लहसुन खरीद केद्र बढ़ाने सहित एक दर्जन से अधिक मांगें पूरी करने की अपील करते हुए किसान सड़क पर बैठ गए औऱ जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया. जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना के बाद मौके पर समझाने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों और किसान नेताओं के बीच नोकझोक भी हो गई. हालांकि बाद में तहसीलदार ने किसानों की पीडा सुनी औऱ उनकी मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. प्रदर्शन के दौरान किसानो ने भाजपा विधायक हीरालाल नागर की पुतला भी फूंका.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Jk8cKe
0 comments:
Post a Comment