चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को राजधानी जयपुर में पैरामेडिकल संस्थान भवन का लोकार्पण किया. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के तहत संचालित पैरामेडिकल कोर्सेज का पठन-पाठन कार्य अब इस नए भवन में होगा. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस भवन के निर्माण पर कुल 12 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इसमें 60 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार ने और 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार ने वहन किया है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पैरामेडिकल काउंसिल के गठन की मांग और जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है, इसलिए पैरामेडिकल काउंसिल का गठन भी जल्द ही कर दिया जाएगा. इस मौके पर चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला, प्राचार्य डॉ यूएस अग्रवाल और अधीक्षक डॉ डीएस मीणा भी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lEiLtW
0 comments:
Post a Comment