चूरू के सुजानगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को 41 एमएम बारिश होने के बाद किसानों ने बुधवार से खेतों में बुवाई शुरू कर दी है. गनोड़ा रोड़ पर झलाई-तलाई ढ़ाणी के निकट खेतों में किसानों ने पहली बरसात के बाद तई निकाली और बाजरा, मूंग, मोठ, तिल, काकड़िया, मतीरा के लिए बीज डाले. किसान रामनारायण ने बताया कि खेतों में दिखने वाला जीव लाल रंग की डोकरी माई भी अब नजर आने लगी है जो कि खेती के लिए शुभ मानी जाती है. इसके दिखने से फसल उत्पादल अच्छा होता है ऐसा किसान मानते हैं. (मनोज शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Mp7f19
0 comments:
Post a Comment