उदयपुर के एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी के हालात लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय होने के चलते दिन में कई शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में लाए जाते हैं. लेकिन बारिश के दौरान यहां भरने वाला पानी भरा पानी परेशानी का सबब बन रहा है. नगर निगम की लापरवाही के चलते लोगों को होने वाली परेशानी के साथ शवों की भी बेकद्री होती है. लोगों केा मजबूरन गटर के इस पानी के बीच से शव को लेकर मोर्चरी तक पहुंचना पड़ रहा है. मोर्चरी में आने वाले लोग पहले ही अपने परिजन की मौत से दुखी होते हैं और इस बीच उन्हें मोर्चरी के गेट के बजाए दीवारें कूदकर अन्दर जाना पड़ता है. दरअसल मोर्चरी के पीछे स्थित एक नाला है.जिसकी नियमित सफाई नहीं होने से वह बारिश में भर जाता है और उसका पानी मोर्चरी में आ जाता है. (कपिल श्रीमाली की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2z0mzQ7
0 comments:
Post a Comment