झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊंटों की तस्करी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 16 ऊंट भी मुक्त करवाए हैं. बगड़ एसएचओ विश्वजीतसिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि चिड़ावा की तरफ से एक हरियाणा नंबर का ट्रक आ रहा है. जिससे ऊंटों तस्करी की जा रही है. जिसके बाद बाइपास पर नाकाबंदी की गई और ट्रक को रुकवा कर उसकी जांच की गई तो उसमें 16 ऊंट क ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक हरियाणा निवासी अलताफ के अलावा यूपी बागपत के सबीर तथा हरियाणा के ही जफरू को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये ऊंट यूपी ले जाने की फिराक में थे. फिलहाल ऊंटों के लिए चारे पाने की व्यवस्था करवा दी गई है. मुक्त कराए गए ऊंटों को जल्द ही सिरोही भेजा जाएगा. (इम्तियाज भाटी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2tSE2nN
0 comments:
Post a Comment