अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देश के साथ साथ बिहार की राजधानी पटना में भी तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स ग्राउंड में योग दिवस कार्यक्रम का मुआयना किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ युवा खेल एवं कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और विभाग के कई अधिकारी भी शामिल थे. बिहार के कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने योग दिवस में जदयू के ना शामिल होने पर कहा कि बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ये जरुरी नहीं है कि सभी लोग कार्यक्रम स्थल पर ही आकर योग करें. कई लोग अपने घर या दूसरे जगह भी योग करते हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2MKjeHk
0 comments:
Post a Comment